मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से बहने वाली सिकरहना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच युवक नदी में डूब गए. हालांकि ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया लेकिन दो युवकों की नहीं बचाया जा सका. वहीं दोनों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. वहीं, दोनों युवकों के शव मिलने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया. नदी कनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मझार गांव की है.
महावीरी झंडा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा:मिली जानकारी के अनुसार पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के मझार गांव में नागपंचमी के मौके पर महावीरी झंडा का आयोजन किया गया था. पूजा के लिए हनुमान जी की मूर्ति भी बनाई गई थी. झंडा खत्म होने के बाद मूर्ति विसर्जन करने के लिए ग्रामीण संध्या समय गांव के पास से हो कर गुजरने वाली सिकरहना नदी गए थे. विसर्जन के लिए मूर्ति लेकर मुकेश कुमार, नानू सहनी, अक्षय सहनी, पिंटू कुमार और रामबाबू नदी में उतरे लेकिन नदी में उतरे पांचों युवक डूबने लगे.
नदी में 5 युवक डूबे, 2 की मौत: वहीं, पांचों युवकों को बचाने के लिए वहां मौजूद ग्रामीण नदी में कूद पड़े. ग्रामीणों ने तीन युवकों रामबाबू,अक्षय और पिंटू को बचा लिया लेकिन मुकेश और नानू लापता हो गए. जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने लापता दोनों युवकों के शव को नदी से बरामद कर लिया है.
एसडीआरएफ की टीम ने निकाले दोनों शव: पकड़ीदयाल सीओ ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान घटना घटी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ ने दोनों युवकों के शव को नदी से बरामद किया. जिनके शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी.