जयपुर.जिले के फुलेरा से अजमेर रूट पर चलने वाली पांच ट्रेनें री-डेवलपमेंट कार्य के चलते रविवार को रद्द कर दी गईं. 5 ट्रेनों के रद्द होने से ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के फुलेरा स्टेशन पर पहुंचे ही यात्रियों को ट्रेनों के रद्द होने की सूचना मिली तो यात्री रेल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने लगे. ऐसे में आरपीएफ ने यात्रियों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.
दरअसल, अजमेर-ब्यावर रेल मार्ग पर रेलवे की ओर से री-डेवलपमेंट कार्य चल रहा है. ऐसे में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया तो कुछ को रद्द कर दिया गया. ऐसे में अजमेर-ब्यावर रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फुलेरा स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. यात्रियों ने रेल प्रशासन पर ट्रेन रद्द करने और मार्ग परिवर्तन की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया और स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया.
पढ़ें :रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी. लंबी दूरी की इन दो रेलों में लगेंगे ये खास रैक - LHB Coach in Train
ट्रेन में काठमांडू से अजमेर जा रही महिला यात्री लाजवंती ने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से ट्रेनों के रद्द और मार्ग परिवर्तन को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई. भीषण गर्मी में कई घंटे तक रेलवे स्टेशन पर दूसरी ट्रेनों के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा. साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग के द्वारा रिजर्वेशन करवाने के बाद भी बीच रास्ते में उन्हें अपनी यात्रा छोड़नी पड़ी. किराया भी रिफंड नहीं किया गया.
अचानक यात्रियों को सूचना मिली कि यह ट्रेन फुलेरा से आगे नहीं जाएगी. ट्रेन रद्द कर दी गई है. ऐसे में यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ के जवान पहुंचे, जहां यात्रियों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. आखिरकार इंतजार के बाद कई यात्री तो निजी वाहनों की मदद से अपने गंतव्य स्थान पर निकले.