उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आठ IPS के तबादले, लखनऊ और वाराणसी जोन के एडीजी बदले - आईपीएस ट्रांसफर न्यूज

यूपी में पांच IPS के तबादले हुए हैं. कानपुर से नीलाब्जा चौधरी को हटाया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 11:32 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को आठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों के तबादले किए हैं. जिन अफसरों के तबादला हुए हैं, उनमें वाराणसी व लखनऊ जोन के एडीजी शामिल हैं. इसके अलावा वर्ष 2000 बैच के आईपीएस नीलाब्जा चौधरी भी शामिल हैं. उन्हें ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानपुर के पद से हटा कर पीएसी भेज दिया गया है.

मंगलवार डीजीपी मुख्यालय ने आठ आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है. जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें वेटिंग में चल रहे 1995 बैच के आईपीएस अफसर अमरेंद्र सेंगर को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ जोन के एडीजी पियूष मोर्डिया को वाराणसी जोन का एडीजी बनाया गया है. वहीं वाराणसी जोन के एडीजी राम कुमार को एडीजी मानवाधिकार के पद पर तैनात किया गया है.

इसके अलावा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानपुर नीलाब्जा चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक आईजी ( प्रोविजिंग पीएसी मुख्यालय , यूपी) बनाया गया है. वर्ष 2004 बैच के आईपीएस चंद्र प्रकाश सेकंड को पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग निदेशायल बनाया गया है. इससे पहले वह आईजी इंटीलजेंस मुख्यालय थे. वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अफसर आईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी विपिन कुमार मिश्रा को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कानपुर बनाया गया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ सुरेश्वर को आईजी इंटीलेजेंस मुख्यालय बनाया गया है. सेनानायक 37वीं वाहिनी कानपुर कमलेश कुमार दीक्षित को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है.

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details