जगदलपुर:नक्सल प्रभावित दरभा के कोयनार गांव में अंजान बीमारी का दहशत बरकरार है. गांव वालों का कहना है कि '' अंजान बीमारी की चपेट में आने से 11 दिनों के भीतर पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है''. पांच लोगों की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. गांव वालों की मानें तो कुछ दिन पहले ही डायरिया की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो चुकी है. कोयनार में फैले दहशत और अंजान बीमारी के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है. मेडिकल कैंप के जरिए बीमार लोगों की जांच की जा रही है. जांच के बाद मरीजों को दवाएं भी दी जा रही हैं.
अंजाम बीमारी से 11 दिनों 5 की मौत: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 से 16 लोगों को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया है. पांच लोगों की मौत होने से कोयनार इलाके में दहशत का माहौल है. गांव के लोग अंजान बीमारी के डर से डरे सहमे हैं. पीएचई विभाग के कर्मचारी भी लगातार गांव में आकर पानी की जांच कर रहे हैं. लोगों में किसी महामारी को लेकर भी डर फैलता जा रहा है.