गया : बिहार के गया में वज्रपात एक गांव में कहर बनकर बरपा. वज्रपात से एक ही स्थान पर जुटे पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि बरसात के पानी से बचने के लिए खेत में काम कर रहे लोग मोटर मशीन रखने को खेत के बीच बने केबिन में छुपे थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन लोग झुलस कर गंभीर हो गए हैं.
गया में वज्रपात से पांच लोगों की मौत :जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पनारी गांव में लोग खेती के काम में जुटे थे. इसी बीच अचानक बरसात शुरू हो गई. बरसात के पानी से बचने के लिए आठ लोग मोटर मशीन के लिए बने केबिन में चले गए. पांच लोग जमीन पर बैठे थे, जबकि तीन लोग खटिया पर बैठे हुए थे. इस बीच वज्रपात हुआ तो जमीन पर बैठे पांचो लोगों की मौत मौके पर हो गई. वहीं, खटिया पर बैठे तीन लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इनकी हुई है मौत :मृतकों के नाम जो अभी सामने आए हैं, उसमें जितेंद्र दांगी, उसकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, नन्हकी देवी, बली भगत शामिल हैं. गांव में एक साथ पांच लोगों की मौत की घटना सामने आते ही पनारी गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. गांव में चित्कार मच गया है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है और मातम पसर गया है.
डीएम ने घटना को बताया दुखद :वज्रपात से पांच लोगों की मृत्यु की सूचना के बाद जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने इसे दुखद बताया है. डीएम ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अपर संमाहर्ता आपदा को घटना स्थल पर भेजा है. जिला पदाधिकारी ने सभी परिवारों को संवेदना प्रकट करते हुए 24 घंटे के अंदर मुआवजा की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
''पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. यह घटना दुखद है. हम अपील करते हैं कि राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर वज्रपात से बचाव संबंधित निर्गत निर्देशिका का पालन लोग करें.''- डॉक्टर त्यागराजन एसएम, डीएम, गया