जामताड़ाः साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर जिला की साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगों के विभिन्न अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को कार्रवाई कर कुल पांच शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से पुलिस ने काफी संख्या में मोबाइल सिम बरामद किया है. इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं जो जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे.
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा में साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन लाख प्रयास कर रही है. इसके बावजूद साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रहा है. आलम यह है कि साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध को अंजाम देने में लग जा रहे हैं. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के के विभिन्न अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 5 साइबर अपराधी को पकड़ा गया. जिसमें तीन साइबर अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम नरेश मंडल, सुनील मंडल, राजीव नाग, मनोज डे और विकास मंडल बताया गया है.
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी
इन अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि ये शातिर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और 16 अंक एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद ई-वॉलेट से बैंक खाते के माध्यम से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.