झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकंजे में पांच साइबर अपराधी, अश्लील वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर करते थे ठगी - Cyber Crime - CYBER CRIME

Five cyber criminals arrested. गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. ये अपराधी लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए इनको पकड़ा है.

Five cyber criminals arrested in Giridih
गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 4:03 PM IST

गिरिडीहः लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉलिंग का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फांस कर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने पकड़ा है. ये पांचों ठग बेंगाबाद थाना अंतर्गत खंडोली डैम के पास बैठकर ठगी करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किए गए हैं.

गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

यह पूरी कारवाई प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में की गई है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना गिरिडीह में कांड अंकित करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों में देवघर जिला के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, मोअज्जम अंसारी, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाला प्रवीण कुमार मंडल और तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको का रहने वाला राजू बेसरा शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 07 मोबाइल, 08 सिमकार्ड, 05 एटीएम कार्ड और 02 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग न्यूड वीडियो दिखाने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फांसते थे और उनसे ठगी करते थे. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर उन्हें झांसे में लेते थे और उनके बैंक खाते में सेंधमारी करते थे. पकड़े गए अपराधियों ने अपने बयान में लोगों को कैश बैक ऑफर का लालच देकर ठगी करने की बात भी स्वीकार की है. साथ ही बताया गया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़े गए अपराधियों द्वारा ठगी करने के लिए फर्जी सिमकार्ड उपलब्ध कराया जाता था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के शख्स को फेसबुक पर रील्स देखना पड़ गया महंगा, खाते से उड़ा लिए 1.40 करोड़ रुपये, हैदराबाद में धराया साइबर अपराधी - Cyber crime in Ranchi

इसे भी पढ़ें- झारखंड में डिजिटल अरेस्ट कांड का खुलासा, बिहार के सोनपुर से धराया साइबर अपराधी, कई चौंकाने वाली बातें आई सामने - Digital arrest

इसे भी पढ़ें- धनबाद में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, प्रतिबिंब एप के जरिए साइबर ठगों तक पहुंची पुलिस - Cyber Criminals Arrested In Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details