नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले में इन तीनों भगोड़े बदमाशों की धरपकड़ करने का अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने पिछले 3 दिनों के भीतर 5 भगोड़े बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. सोमवार को जीटीबी एन्क्लेव थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया जोकि कोर्ट के अलग-अलग आदेशों में भगोड़े घोषित थे. इससे पहले गीता कालोनी और आनंद विहार थाने की पुलिस टीम ने भी 3 फरार अपराधियों को दबोचा है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों में टीम गठित की गई हैं. जीटीबी एन्क्लेव थाना एसएचओ के मार्गदर्शन में गठित टीम के हैड कांस्टेबल गजेंद्र कुमार और सचिन ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को दबोचा है. पटियाला हाउस कोर्ट ने 28 सिंतबर, 2022 के आदेश में शहनवाज (24), सीलमपुर को भगोड़ा घोषित किया था. इसके अलावा शाहदरा कोर्ट ने 28 सिंतबर, 2022 के आदेश में बरेली (यूपी) के मकसूर को फरार घोषित किया था इसको भी अ ब पुलिस ने धरदबोच लिया है.
गीता कालोनी थाना एसएचओ के मार्गदर्शन में गठित टीम ने कडकडडूमा कोर्ट से 9 अप्रैल, 2024 को घोषित एक भगोड़ा अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी को एएसआई राजेश्वर राव, हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और ओम प्रकाश की टीम ने 20 अप्रैल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमराज उर्फ सोनू (34), निवासी फरीदपुरी, आनंद पर्वत, नई दिल्ली के रूप में की गई है.