उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: गुरुकुल से पांच बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब, मचा हड़कंप - Badaun crime news - BADAUN CRIME NEWS

बदायूं के एक गुरुकुल से पांच बच्चे रहस्यमय ढंग से गायब हो गए हैं. फिलहाल पुलिस बच्चों को खोजबीन कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 5:21 PM IST

बदायूं:जिले से सनसनी खेज वारदात सामने आई है. दरअसल, यहां एक गुरुकुल में पढ़ने वाले पांच बच्चे रहस्यमय ढंग से गायब हो गए है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गुरुकुल के वार्डन से लेकर अन्य बच्चों और गुरुकुल के स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी.


दरअसल, यह मामला जरीफनगर थाना इलाके के रसूलपुर कलां स्थित महर्षि दयानंद गुरुकुल का है. जहां बुधवार देर रात पांच बच्चे गुरुकुल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. गुरुकुल स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह जब घटना सामने आई तो गुरुकुल में हड़कंप मच गया. वहीं, इसको लेकर गुरुकुल के एक छात्र ने बताया कि सुबह यहां से पांच बच्चे गायब थे. ये पांचों बच्चे गुरुकुल में पढ़ते थे और देर रात गायब हो गए. वहीं, एक अभिभावक का कहना है एक बच्चे के दिल्ली में होने का पता चला है और अन्य बच्चे भी उसी के साथ हो सकते हैं.

पुलिस ने जांच शुरू की

वहीं, इस घटना की जानकारी गुरुकुल प्रशासन ने अभी तक पुलिस को नहीं दी थी, जिसके बाद गुरुकुल स्टाफ पांचों बच्चे को गुरुकुल के आस-पास तलाश करने लगी, लेकिन बाद में पुलिस को इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने बच्चों को खोजबीन कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details