अररिया:बिहार के अररिया में फायरिंग मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दरअसल, बीते मंगलवाल को पलासी थानाक्षेत्र अंतर्गत सालगोड़ी मोड़ के समीप एक बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार कुमार को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पांच आरोपी में एक युवती भी है जिससे दीपक कुमार की शादी तय हुई थी.
होने वाली पत्नी ने चलवायी गोली: अररिया एसपी अमित रंजन ने इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गोली चलवाने वाला कोई और नहीं बल्कि युवकी होनी वाली पत्न थी. पुलिस से पूछताछ में पता चला कि युवती का पहले से एक प्रेमी था. इसी बीच उसकी शादी दीपक कुमार से तय हो गयी. वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए का सुपारी देकर दीपक कुमार पर गोली चलवायी.
तीन शूटर को किया हायर: एसपी ने बताया कि इस घटना को अंदाम देने के लिए युवती का प्रेमी मनोहर कुमार ने तीन अन्य अपराधियों को हायर किया था. इसमें अखिलेश यादव, सचिन यादव, और हसनपुर निवासी निरज कुमार विश्वास शामिल था. मंगलवार की शाम किशनगंज के कोचाधामन निवासी दीपक कुमार बाइक से पलासी से लौट रहा था. इसी दौरान सालगोड़ी मोड़ के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी.