जोधपुर : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में शनिवार को पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संविधान पार्क में अर्ध पद्मासन सामूहिक ध्यान का आयोजन किया गया, जिसमें लगातार 30 मिनट तक ध्यान कर विश्व कीर्तिमान का दावा किया गया. कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि ध्यान भारतीय संस्कृति और योग परंपरा का अभिन्न अंग है. वहीं, पहले विश्व ध्यान दिवस पर यह कीर्तिमान हमें ध्यान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करता है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के स्वामी डॉ. परमार्थ देव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ध्यान न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है, बल्कि यह तनाव, अनिद्रा और मानसिक असंतुलन जैसी बीमारियों से भी बचाव करता है. नियमित ध्यान के अभ्यास से व्यक्ति अपनी आंतरिक शक्ति को पहचान सकता है और जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकता है.
इसे भी पढ़ें -बेमिसाल पहल : राज्य के पीएमश्री स्कूलों में लगाए जा रहे योग शिक्षक - YOGA TEACHERS IN PMSHRI SCHOOL