ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में पुलिस ने 3 करोड़ से अधिक का गांजा किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार - POLICE SEIZED GANJA IN BHILWARA

भीलवाड़ा पुलिस ने बिजोलिया के निकट एक ट्रक से 3 करोड़ 32 लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Police seized ganja in Bhilwara
जब्त गांजा और पकड़ा गया आरोपी (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 7:37 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 8:28 PM IST

भीलवाड़ा: जिले की बिजोलिया थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने गुरुवार को संयुक्त कारवाई करते हुए एक ट्रक से 665 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. जब्त गांजे की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिजोलिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए एक ट्रक से गांजे तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने बिजोलिया क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर केसरगंज कट के निकट नाकाबंदी की. यहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी ली.

पढ़ें: ट्रेलर में छुपा रखा था 5 क्विंटल गांजा, दो गिरफ्तार, ओडिशा से लाई जा रही थी खेप

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें प्लास्टिक के कट्टों में 665 किलो 500 ग्राम गांजा भरा मिला. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. मौके से पुलिस ने गांजा तस्कर ट्रक ड्राइवर जिले के धनोप गांव निवासी 28 वर्षीय भागचन्द लुहार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी जतिन जैन को सौंपी है. उन्होंने जांच शुरू भी कर दी है. पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह गांजा वह कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के बारे में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह लंबे समय से तो इस प्रकार तस्करी कर नहीं कर रहा, यदि ऐसा हुआ तो उसके खिलाफ धारा 68 एफ एनडीपीएस एक्ट में भी कारवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपए है.

भीलवाड़ा: जिले की बिजोलिया थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने गुरुवार को संयुक्त कारवाई करते हुए एक ट्रक से 665 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है. जब्त गांजे की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (ETV Bharat Bhilwara)

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बिजोलिया थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए एक ट्रक से गांजे तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने बिजोलिया क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर केसरगंज कट के निकट नाकाबंदी की. यहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी ली.

पढ़ें: ट्रेलर में छुपा रखा था 5 क्विंटल गांजा, दो गिरफ्तार, ओडिशा से लाई जा रही थी खेप

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें प्लास्टिक के कट्टों में 665 किलो 500 ग्राम गांजा भरा मिला. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. मौके से पुलिस ने गांजा तस्कर ट्रक ड्राइवर जिले के धनोप गांव निवासी 28 वर्षीय भागचन्द लुहार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी जतिन जैन को सौंपी है. उन्होंने जांच शुरू भी कर दी है. पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह गांजा वह कहां से लाया था और कहां सप्लाई करने वाला था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के बारे में यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह लंबे समय से तो इस प्रकार तस्करी कर नहीं कर रहा, यदि ऐसा हुआ तो उसके खिलाफ धारा 68 एफ एनडीपीएस एक्ट में भी कारवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब्त गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपए है.

Last Updated : Jan 2, 2025, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.