बगहा:लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट में चुनाव होना है. इसको लेकर प्रत्याशियों के साथ साथ वोटर्स भी काफी उत्साहित हैं. पहली बार वोट देने वाली छात्राएं आखिर किन मुद्दों और समस्याओं को लेकर मतदान करेंगी. अधिकांश छात्राएं पहली मर्तबा वोट करने जा रहीं हैं जिनका साफ तौर पर कहना है की सरकार को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में ज्यादा विकास करना चाहिए.
बगहा में मेडिकल, इंजीनियरिंग की हो पढ़ाई:स्नातक कर रहीं छात्राओं का कहना है कि इस बार विकास के मुद्दे को लेकर वे वोट करेंगी. अधिकांश छात्राएं पहली मर्तबा वोट करने जा रहीं हैं जिनका साफ तौर पर कहना है कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा विकास करना चाहिए. स्नातक कर रही छात्रा सुमन ने बताया कि इलाके में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज समेत उच्च शिक्षा को लेकर व्यवस्था करना चाहिए.
"महिलाओं के उत्थान के लिए जो सरकार कार्य करेगी. उसी को अपना बहुमूल्य वोट देंगे. इसके अलावा महिलाओं को भी खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करवाना चाहिए. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में विकास का कार्य करना चाहिए. जिससे रोजगार जैसे अवसर का सृजन हो."-वंदना, छात्रा
बगहा में राजद और जदयू में टक्कर: बगहा में दो दिन बाद वाल्मीकीनगर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव होना है. इसको लेकर जहां एक तरफ प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार तेज हो गया है. वहीं मतदाता वोट देने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस लोकसभा सीट पर राजद और जदयू में आमने सामने की टक्कर है. कुल 10 प्रत्याशियों के लिए 18 लाख 65000 मतदाता वोट करेंगे जिसमें 8 लाख 57 हजार महिला वोटर्स शामिल हैं.
"वह जिसे वोट देंगी वह बिहार को एक ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करे. बगहा में स्किल डेवलपमेंट का कार्य हो. इसके अलावा वह यह भी चाहती हैं कि बगहा में जो सरकार बने वह महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर हो और सबका साथ सबका विकास करे."-पूजा, छात्रा