नई दिल्ली:चैत्र नवरात्र के पहले दिन दिल्ली के तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ और लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के रोहिणी स्थित काली माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सभी ने माता चरणों में अपनी हाजिरी लगाई और देवी मां का आशीर्वाद लिया. चैत्र नवरात्र के पर्व की शुरुआत हो गई है.
नवरात्र के शुरुआत होते ही हिंदू धर्म के अनुयायियों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह का माहौल है. पहले दिन दिल्ली के तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के बाहरी रिंग रोड स्थित काली माता मंदिर में भी देखने को मिली, जहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है और यहां आए श्रद्धालुओं में देवी दुर्गा के प्रति प्यार और आस्था का संगम भी साफ दिखाई दिया. बड़ी संख्या में भक्तों ने यहां उपस्थिति दर्ज कराई और माता के चरणों में मत्था टेक कर माता का आशीर्वाद लिया.