पटना:पूरे देश में सोमवार से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू कर दिये गए हैं. वहीं सीआरपीसी और आरपीसी अब खत्म कर दिया गया है. नए कानून में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं. एनसीआरबी ने एक मोबाइल ऐप एनसीआरबी अपराधी कानून का संकलन लॉन्च किया है जो आम जनता भी गूगल प्ले स्टोर से और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
पटना में नए क्रिमिनल लॉ के तहत पहला मामला दर्ज: वहीं इस ऐप में आप नए आपराधिक कानून के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस कड़ी में राजधानी पटना के पीरबहोर थाने में आपराधिक कानून 2023 के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है.आरोपी पर धारा 303 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज: बता दें कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बिहारी साव लेन में प्रणव अपने भाई के घर मिलने आए थे और मोटरसाइकिल नीचे खड़ी कर वह अपने भाई के यहां ऊपर गए थे. इस दौरान चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली. इसके बाद प्रणव नीचे उतरे अगल-बगल पता किया लेकिन उनकी मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका.
सीआरपीसी और आरपीसी को बाय-बाय: प्रणव ने पीरबहोर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी है. इसके बाद नए आपराधिक कानून 2023 के तहत मोटरसाइकिल चोरी का मामला थाना प्रभारी के द्वारा दर्ज किया गया. नए कानून लागू होने से पहले ही बिहार में 25000 से अधिक पुलिसकर्मियों को नए कानून की ट्रेनिंग दी गई थी.