बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, 3 महिला समेत पांच गिरफ्तार - Criminals In Begusarai

Police Team Attacked In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, हालांकि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 6:59 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना सामने आई है. अपराधियों के द्वारा की गई इस फायरिंग में गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होंम में चल रहा है. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधियों के परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा जबरन उन्हें छुड़ा लिया गया, जिसके लिए सरकारी काम बाधा पहुंचाने के आरोप मे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दो पिस्टल और कारतूस बरामद: इस मामले में पुलिस ने तीन महिला और दो पुरुष को हिरासत में लिया है. मौके से दो पिस्टल और ग्यारह राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घटना गढहरा ओपी अंतर्गत बारों स्थित रामपुर टोला की है. घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि गढ़हरा ओपी अंतर्गत ग्राम बारो स्थित रामपुर टोला में अपराध की योजना बनाए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई है.

"इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि गड़हारा ओपी अंतर्गत रामपुर टोला में कुख्यात अपराधी निलेश कुमार, राहुल कुमार उर्फ चांद और एक अन्य के द्वारा अपराध की योजना बनाई जा रही है. वहीं पुलिस ने दो पिस्तौल एक खोखा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है."- मनीष, एसपी, बेगूसराय

बेगूसराय में पुलिस टीम पर फायरिंग

बना रहे थे अपराध की योजना: घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि 20 फरवरी के रात 8:30 बजे फुलवरिया थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गड़हारा ओपी अंतर्गत रामपुर टोला में कुख्यात अपराधी निलेश कुमार, राहुल कुमार उर्फ चांद और एक अन्य के द्वारा अपराध की योजना बनाई जा रही थी. जानकारी मिलने के बाद उनके निर्देशानुसार तेघरा डीएसपी, सदर डीएसपी, एसटीएफ और अन्य पुलिस पदाधिकारी की टीम के द्वारा सुचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए निलेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई.

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार: छापेमारी के दौरान अपराध की योजना बना रहे निलेश कुमार ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. जिससे स्थानीय एक शख्स गोली लगने से वो घायल हो गया. जिसके बाद निलेश कुमार और एक अन्य अपराधी को पिस्तौल के साथ पकड़ा गया. इसी बीच पुलिस से हाथापाई होने के दौरान निलेश के परिजन और आसपास के महिला एवं पुरुषों के द्वारा पुलिस बल पर हमला कर दिया गया. वहीं निलेश अपना पिस्टल कुणाल कुमार को देते हुए भाग गया. पुलिस ने कुणाल कुमार, शिव कुमार राय और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-हथियार की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिस पर गर्भवती महिला की पिटाई का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details