बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना सामने आई है. अपराधियों के द्वारा की गई इस फायरिंग में गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होंम में चल रहा है. हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधियों के परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा जबरन उन्हें छुड़ा लिया गया, जिसके लिए सरकारी काम बाधा पहुंचाने के आरोप मे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दो पिस्टल और कारतूस बरामद: इस मामले में पुलिस ने तीन महिला और दो पुरुष को हिरासत में लिया है. मौके से दो पिस्टल और ग्यारह राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. घटना गढहरा ओपी अंतर्गत बारों स्थित रामपुर टोला की है. घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि गढ़हरा ओपी अंतर्गत ग्राम बारो स्थित रामपुर टोला में अपराध की योजना बनाए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी करने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई है.
"इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना मिली थी कि गड़हारा ओपी अंतर्गत रामपुर टोला में कुख्यात अपराधी निलेश कुमार, राहुल कुमार उर्फ चांद और एक अन्य के द्वारा अपराध की योजना बनाई जा रही है. वहीं पुलिस ने दो पिस्तौल एक खोखा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है."- मनीष, एसपी, बेगूसराय