नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में हर्ष फायरिंग के दो मामले हो चुके है. इसमें अगाहपुर में एक ढाई साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं रविवार को हर्ष फायरिंग में दो हलवाई को गोली लगी. दोनों का इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है. इन दोनों घटनाओं के बाद नोएडा पुलिस ने जनपद के सभी बैंकेंट हॉल, सामुदायिक केंद्र को नोटिस जारी कर गाइड लाइन जारी की है. ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है.
फायरिंग हुई तो प्रतिष्ठान मालिक पर होगा एक्शन:डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शादी समारोह व अन्य अवसरों पर होने वाले अपराध, हर्ष फायरिंग, चोरी, मारपीट, बिना लाइसेंस शराब का सेवन, लाउड म्यूजिक व वाहनों की पार्किंग समस्या को लेकर संचालकों को नोटिस जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है. उन्होंने कहा कि अगर शादी समारोह में कोई शस्त्र के साथ आता और हर्ष फायरिंग जैसी घटना होती है तो प्रतिष्ठान के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.