सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में मशहूर जलेबी बनाने वाले मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस ने पीड़ित से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से सोनीपत में सनसनी फैल गई. बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोहाना के मशहूर जलेबी बनाने वाले हलवाई मातूराम की मंडी स्थित दुकान पर करीब 40 राउंड फायर किए. इस वारदात में एक शख्स घायल हो गया. अज्ञात बदमाशों ने एक पर्ची फेंक कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिजनों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीड़ित परिजनों की सुरक्षा सोनीपत पुलिस करेगी.