बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में 20 रुपये के लिए चली गोली, मुर्गा का दाम नहीं घटाने पर युवक ने दुकानदार पर किया हमला - Firing in Saharsa - FIRING IN SAHARSA

Saharsa Shopkeeper shot सहरसा में कम कीमत पर मुर्गा देने से इंकार करने पर एक युवक ने मुर्गा दुकानदार को गोली मार दी. दुकानदार 150 रुपये किलो की दर पर मुर्गा बेचना चाह रहा था जबकि युवक 130 रुपये प्रति किलो की दर से मुर्गा लेना चाह रहे थे. महज 20 रुपये के लिए गोली चलाने जैसी वारदातें साफ तौर पर दिखाती हैं कि अपराधियों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. पढ़ें, विस्तार से.

Firing in Saharsa
सहरसा में गोलीबारी. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 4:47 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में आज सुबह महज 20 रुपये के लिए एक युवक ने मुर्गा दुकानदार को सिर में सटाकर गोली मार दी. उसकी किस्मत अच्छी थी कि गोली सिर में नहीं बल्कि हाथ में लगी. गोली लगने के बाद मुर्गा दुकानदार भाग कर एक दवा की दुकान में छिप गया. मात्र 20 रुपये कम में मुर्गा देने से इंकार करने से दोनों युवक इतना आहत थे कि गोली मारने के बाद भी उनका भड़ास नहीं निकला. दोनों ने उस जख्मी युवक को दुकान से खींचकर पीटना शुरू किया. जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब दोनों युवक वहां से फरार हुए.

घटना की जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

क्या है घटनाः सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक की घटना है. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवक मुर्गा खरीदने पहुंचे. दुकानदार ने मुर्गा की कीमत 160 रुपये किलो बतायी. मोल भाव करने पर उसने 150 की दर पर मुर्गा देने को तैयार हुआ. पर दोनों युवक 130 रुपया से ज्यादा नहीं देने पर अड़ गया. इसी बात को लेकर हुये विवाद में युवक ने पिस्टल कनपटी में सटा कर फायर कर दिया. दुकानदार ने सिर झटकते हुए हाथ ऊपर किया जिस वजह से हाथ में गोली लग गयी.

लोगों में दहशतः जख्मी युवक का नाम मो.जफर आलम बताया जाता है. घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने जख्मी दुकानदार को सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि जहां पर गोली मारी गयी है वह जगह एसपी कार्यालय से महज कुछ फर्लांग की दूरी पर है. लोगों में दहशत का माहौल है.

अस्पताल में भर्ती जख्मी युवक. (ETV Bharat)

"घटना सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास की है. मुर्गा के रेट को लेकर हुये विवाद में फायरिंग की गई, जिसमें दुकानदार मो जफर की अंगुली में गोली लगी. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- आलोक कुमार, एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंःमेला देखकर लौट रहे परिवार को बदमाशों ने बनाया निशाना, 3 बच्चों को मारी गोली - FIRING IN SAHARSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details