सहरसाः बिहार के सहरसा में आज सुबह महज 20 रुपये के लिए एक युवक ने मुर्गा दुकानदार को सिर में सटाकर गोली मार दी. उसकी किस्मत अच्छी थी कि गोली सिर में नहीं बल्कि हाथ में लगी. गोली लगने के बाद मुर्गा दुकानदार भाग कर एक दवा की दुकान में छिप गया. मात्र 20 रुपये कम में मुर्गा देने से इंकार करने से दोनों युवक इतना आहत थे कि गोली मारने के बाद भी उनका भड़ास नहीं निकला. दोनों ने उस जख्मी युवक को दुकान से खींचकर पीटना शुरू किया. जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तब दोनों युवक वहां से फरार हुए.
क्या है घटनाः सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक की घटना है. शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवक मुर्गा खरीदने पहुंचे. दुकानदार ने मुर्गा की कीमत 160 रुपये किलो बतायी. मोल भाव करने पर उसने 150 की दर पर मुर्गा देने को तैयार हुआ. पर दोनों युवक 130 रुपया से ज्यादा नहीं देने पर अड़ गया. इसी बात को लेकर हुये विवाद में युवक ने पिस्टल कनपटी में सटा कर फायर कर दिया. दुकानदार ने सिर झटकते हुए हाथ ऊपर किया जिस वजह से हाथ में गोली लग गयी.