पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को अपराधियों ने शीशा कारोबारी पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में कारोबारी ने किसी तरह घर में छिपकर अपनी जान बचायी. वहीं, अब पुलिस इस मामले को लेकर एक्शन में आ गई है. सोमवार को सिटी एसपी भारत सोनी ने पीड़ित और उसके परिजनों से मुलाकात की.
पुलिस ने दिया आश्वासन:सिटी एसपी ने पीड़ित शीशा कारोबारी को सुरक्षा देते हुआ कहा कि किसी भी वक्त कोई सूचना मिले तो आप सीधे हमे कॉल कर जानकारी दे सकते है. पुलिस के इस आश्वासन के बाद से घायल और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है.
पटना में पीड़ित शीशा कारोबारी से मिलने पहुंचे सिटी एसपी इलाके में दहशत का माहौल: वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरे से लगातार अपराधी की पहचान करने में जुटी हुई है. सिटी एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि जो भी अपराधियों को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे इनाम दिया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
"किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस का काम सुरक्षा देना है, जो हम हर हाल में देंगे. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तारी कर लेंगे." - भरत सोनी, सिटी एसपी
5 लाख रुपये की मांगी रंगदारी:बता दें कि जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मुहल्ले स्तिथ कंगहिया टोला इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े अपराधियों ने शीशा कारोबारी के घर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा कि कारोबारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.
शीशा कारोबारी के यहां जुटे लोग किसी तरह बचाई जान: जब कारोबारी ने इसका विरोध किया तो दो की संख्या में आये अपराधियों ने उसपर गोली चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान करीब पांच गोली फायर की गई है. हालांकि कारोबारी ने किसी तरह घर में छिपकर अपनी जान बचा ली. गौरतलब हो कि घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे में युवक कैद हो गया है, जिसकी पहचान की जा रही है.
इसे भी पढ़े- पटना में शीशा कारोबारी पर हमला, रंगादारी नहीं देने पर अपराधियों ने की फायरिंग