उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में पार्किंग के विवाद में फायरिंग, दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत तीन लोग घायल - FIRING IN BAGHPAT

सभी घायल अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी.

बागपत में फायरिंग.
बागपत में फायरिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 12:43 PM IST

बागपत:जिले के बड़ौत क्षेत्र में शादी समारोह में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. पीड़ित पक्ष के मुताबिक इसके पीछे पुरानी रंजिश भी एक कारण थी. आरोपी ने करीब 17 राउंड गोलियां चलाईं.

बागपत में फायरिंग. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना बड़ौत क्षेत्र में हुई. यहां सोमवार रात ABVP नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय चौहान, शुभम और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र पंवार के साथ शादी समारोह में गए थे. यहां कार पार्किंग को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. आरोप है कि लौटते वक्त अंकुर पलड़िया और उसके साथियों ने फायरिंग की. इसमें तीनों को गोली लगी है.

घटना के बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सब इंस्पेक्टर इलाज के बाद दिल्ली लौट गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस बारे में सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की फार्म हॉउस पर गोली चली है. पुलिस मौके पर पहुंची और जो घायल हुए थे, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ में पता चला कि पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें गोली चली थी. गोली एक पक्ष के द्वारा चलाई गई थी जो पैर में लगी. सभी खतरे से बाहर हैं. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

वहीं घायलों में एक शुभम का कहना है कि पहले भी उस पर आरोपियों ने हमला किया था. इस बार पार्किंग के विवाद में फायरिंग की गई है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे, शिवपाल यादव का बागपत में बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details