बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर के घर पर बदमाशों ने की दो राउंड फायरिंग, घटना के बाद इलाके में दहशत - firing in Muzaffarpur - FIRING IN MUZAFFARPUR

Firing In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद वर्षा सिंह के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की.

firing in Muzaffarpur
firing in Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 7:44 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मेयर वर्षा सिंह के घर पर दो राउंड फायरिंग की, जिसके बाद उनके परिवार में दहशत फैल गई. वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद मोहल्ले के लोग भी काफी डरे-सहमे हैं. यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 22 स्तिथ छोटी कल्याणी का है.

मोहल्ले के युवक पर फायरिंग का आरोप:घटना को लेकर पूर्व मेयर की तरफ से नगर थाने में आवेदन सौंप कर आवेदन दर्ज कराई गई है. आवेदन में गोलीबारी की घटना को लेकर मोहल्ले के एक युवक को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज और खोखा भी सौंपा गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर आवेदन मिलते ही नगर थाने की पुलिस वर्षा सिंह के घर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गई. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, वहीं मोहल्ले के भी कैमरों को चेक किया गया, जिसमें दो संदिग्ध देखे गए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

"आरोपी की गतिविधि संदिग्ध रहती है. उनके घर के आसपास वह जमावड़ा लगाए रहता है. इसका विरोध करने पर घर पर फायरिंग कर दी."-वर्षा सिंह, पूर्व मेयर सह वार्ड पार्षद

मामले पर पुलिस का बयान: इस घटना को लेकर नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि 'आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. नगर पुलिस घटनास्थल पर गई थी, जहां से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर उसे खंगाला जा रहा है. पूरे मामले की गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

ये भी पढ़ें:पटना में गोली मारकर युवक की हत्या, अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर हुआ था विवाद - Youth Murder in patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details