मुंगेर: बिहार के मुंगेर मेंलोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती जिले के हर चौक-चौराहों पर की गई है. बावजूद इसके अपराधियों को पुलिस का डरनहीं है. ताजा मामला रविवार का है. जहां आपसी विवाद में एक युवक ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
मुंगरे में आपसी विवाद में फायरिंग:घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर की है. जहां में कार सवार युवक ने अचानक फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी सड़क किनारे अपने घर के दरवाजे पर बैठी महिला को गोली लगी. गोली महिला के पैर को छूते हुए निकल गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"गांव के सड़क बनाने को लेकर मुकेश से पिछले सात आठ माह से विवाद चला रहा है. उसी को लेकर आज वह पहले मुझे धक्का मारा और उसके बाद गोली चला दी."-नितिन, घायल
हत्या की नीयत से चलाई गोली :घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के युवक नितिन कुमार अपने दोस्त के साथ भोज का न्योता बांट कर गांव से आ रहा था. तभी गांव के ही एक अन्य युवक मुकेश कुमार की कार से नितिन को धक्का लग गया. इसके बाद नितिन और मुकेश में सड़क बकझक होने लगी. मुकेश अपने वाहन पर सवार हो अपने घर चला गया और घर से पुनः हथियार लेकर वह वापस आकर नितिन पर हत्या की नीयत से फायरिंग कर दी.
महिला के पैर में लगी गोली:गोलीबारी में नितिन तो बाल-बाल बच गया पर गांव के ही 40 वर्षीय महिला रेखा देवी के पैर में गोली लग गई. जिससे घायल हो गई. वहीं घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर से एक खोखा बरामद किया गया है।अब पुलिस इस वारदाता की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
मुंगेर में झारखंड के कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार, 75 डेटोनेटर और 6 किलो विस्फोटक भी किया बरामद - Explosives Found In Munger