धनबाद:लोयाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत बीसीसीएल रेलवे साइडिंग में काम करने वाले लोग और स्थानीय लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर एक बार फिर बमबारी व गोलीबारी की घटना देखनो को मिली. लोयाबाद रेलवे साइडिंग में देर रात गोलियां की तड़तड़ाहट और बम के धमाके से पूरा इलाका दहल गया है. फायरिंग और बमबाजी कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की गई.
जानकारी देते स्थानीय और एसडीपीओ (ETV BHARAT) घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे थाना
घटना की जानकारी मिलते ही लोयाबाद, जोगता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नोशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचे. जहां उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद पुलिस सख्ती दिखाते हुए सभी उपद्रवियों को खदेड़ने लगी. इधर, स्थानीय लोग थाना पहुंच जमकर हंगामा किया और बमबाजी-फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा, जिंदा कारतूस और बम के अवशेष बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यहां के स्थानीय लोगों की मांग पर लोयाबाद रेलवे साइडिंग में ट्रांसपोर्ट कंपनी को बंद कर दिया गया था, जिससे कोयला लोडिंग का काम बाधित हो गया. इसे लेकर रेलवे साइडिंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने विरोध भी जताया था.बीते शाम स्थानीय अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. इस दौरान स्थानीय और कर्मी आपस में भिड़ गए और अचानक फायरिंग और बमबाजी शुरू हो गई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय की मांग पर रेलवे साइडिंग में चल रहे कोयला ट्रास्पोर्टिंग का काम बंद कर दिया गया था. पिछले तीन महीने से कंपनी लोगों को नियोजन देने को लेकर सिर्फ आश्वासन दे रही थी. वे शांतिपूर्वक अपनी बात रख रहे थे, तभी फायरिंग और बमबाजी शुरू हो गई. कंपनी गुंडों और बदमाशों की मदद से जबरन अपना काम करवा रही है और स्थानीय लोगों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है.
वहीं, डीएसपी लॉ एंड ऑडर नौशाद आलम ने कहा कि रेलवे साइडिंग में गोली बम चलने की सूचना मिली है. असामाजिक तत्वों का यह काम है. कुछ पेशेवर अपराधियों ने साइडिंग क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के मकसद से इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है. घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस और बम के अवशेष बरामद हुए हैं. सभी लोगों की पहचान किया जा रहा है. सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्त पांच आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:धनबाद के गोपीनाथपुर कोलियरी झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज, हिरासत में दो आरोपी