बारां : शहर में मंगलवार देर रात माथना रोड स्थित ढाबे पर दो युवकों ने फायरिंग की गई, जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
कोतवाली सीआई रामबिलास मीणा ने बताया कि माथना रोड स्थित एक ढाबे पर आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने वहां मौजूद दुर्गेश माली (40) पर फायरिंग कर दी, जिससे वो गंभीर घायल हो गया. उसे आनन-फानन में कोटा रेफर किया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार ढाबे पर शराब खरीदने को लेकर 2- 3 युवक ढाबा संचालक से विवाद कर रहे थे. यह देख दुर्गेश माली भी वहां पहुंच गया. आवेश में आकर युवकों ने फायरिंग कर दी. इसमें दुर्गेश को गोली लगने से गम्भीर घायल हो गया था.
इसे भी पढ़ें :चूरू में होटल सनसिटी पर फायरिंग से इलाके में दहशत, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कोतवाली सीआई ने बताया कि कोटा में ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. आरोपियों की तलाश को लेकर देर रात को ही टीम गठित कर दी गई है, जो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल के छोटे भाई लेखराज सुमन ने बताया कि दो-तीन लोगों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से तीन-चार राउंड फायर किए थे. अभी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक दुर्गेश के शव का पोस्टमार्टम कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया है. उसके छोटे भाई लेखराज सुमन ने रिपोर्ट दी है कि दुर्गेश गरिमा ढाबे पर गया था, जहां पर उसकी कहासुनी गौतम सुमन, ललित प्रजापति और अभिषेक बैरवा के साथ हो गई. इसके बाद दुर्गेश के ऊपर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. उसे तुरंत बारां अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा रेफर किया और वहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी के पोस्टमार्टम के दौरान गले के नीचे और एक सीने के नजदीक दो गोलियां निकली हैं.: महावीर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर