भोजपुर: बिहार के आरा में रविवार 15 सितंबर को बेखौफ अपराधियों ने एक उपमुखिया को गोली मार दी. परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी उपमुखिया को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस खूनी वारदात को किस कारण से अंजाम दिया गया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है.
"एक उपमुखिया को किसी अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी है. पुलिस घटना के कारण का पता लगाने और इसमें शामिल अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रयास में जुटी हुई है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- परिचय कुमार, एएसपी, आरा सदर
क्या है घटनाः संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव की घटना है. जख्मी उपमुखिया का नाम दीपक कुमार केसरी है. संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव वार्ड नंबर 14 निवासी नाथु साव का पुत्र है. उम्र करीब 32 वर्ष बतायी जा रही है. पेशे से एक किराना दुकानदार भी है. खंडोल पंचायत का उपमुखिया भी है. दीपक, आज सुबह किराना दुकान का सामान खरीदने के लिए बाइक से संदेश बाजार जा रहे थे. फुलाड़ी गांव स्थित 1 नंबर स्टैंड के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी.
हालत गंभीर बनी हुई हैः बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली उनके पेट में दाहिने साइड लगी. खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. दीपक कुमार केसरी को गोली लगने की जानकारी उनके परिजनों को मिली. वह मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ विकास सिंह की क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक गोली निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं.
"जख्मी को दाहिने साइड पेट में गोली लगी है, जिससे उनका पूरा आंत डैमेज हो गया है. फिलहाल हम लोग गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. पेशेंट की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है."- डॉ विकास सिंह, सर्जन
घटना का कारण नहीं मालूमः जख्मी उपमुखिया के दोस्त लवकुश पंडित ने बताया कि दीपक कुमार केशरी पंचायत के उपमुखिया हैं. आज सुबह अपनी किराना दुकान का सामान खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से संदेश बाजार जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी. लवकुश की मानें तो घायल या उसके परिवार वालों की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसके बारे में अनभिज्ञता जाहिर की.
इसे भी पढ़ेंःस्कूल में फायरिंग कर बदमाशों ने फैलाई दहशत, शिक्षकों ने मचाया शोर तो भागे अपराधी - Panic due to firing in Siwan school