नई दिल्ली : तिलक नगर इलाके में एक कार शोरूम पर अचानक हुई फायरिंग से सनसनी मच गई. सोमवार रात को कुछ बदमाशों ने शोरूम पर फायरिंग कर दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना के दौरान पश्चिमी जिले के बीजेपी नेता विकास त्यागी भी अपने बेटे के जन्मदिन पर गिफ्ट करने के लिए कार खरीदने आए थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
जहां स्थानीय लोगों और कार शोरूम के बयान के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि शोरूम पर कुछ बदमाशों ने करीब 12 से अधिक राउंड फायरिंग कर दी. गोली शोरूम में लगे शीशे पर लगी और शीशा टूटने से वहां मौजूद चार लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है.