राजसमंद. शहर में बुधवार शाम करीब पौने सात बजे दो बाइक सवार युवकों ने पार्षद पति पर दो राउंड फायर कर गंभीर घायल कर दिया. एक गोली हाथ पर लगी, जबकि दूसरी पेट में लगी है. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी घायल से मिलने आरके जिला अस्पताल पहुंचे. जबकि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने घटनास्थल का मुआयना किया. डॉक्टरों ने घायल को खतरे से बाहर बताया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि राजसमंद शहर के आजादनगर, कांकरोली निवासी जाकिर हुसैन पर संतोषीनगर में कब्रिस्तान कॉर्नर के पास बाइक पर आए दो युवकों ने फायर कर दिया, जिससे जाकिर के हाथ व पेट में गोली लगी. घटना के बाद हमलावर बाइक सवार फरार हो गए, जबकि घायल जाकिर को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
पढ़ें:टोंक में शिकारियों की गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल, जयपुर किया रेफर