उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - fire in textile factory Meerut

मेरठ की कपड़ा फैक्ट्री में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. आग किस कारण लगी, इसकी जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 2:18 PM IST

मेरठ:पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. वहीं, बढ़ती गर्मी में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में आज सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी, कि आग को बुझाने में दमकल विभाग को कई घंटो की मशक्कत करनी पड़ी. आग के चलते लाखों का कपड़ा जलकर स्वाहा हो गया.

मेरठ की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग (etv bharat reporter)

दरअसल, मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के सरायकाजी इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में आज सुबह होते ही अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, जब आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, तो दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई. वहीं, घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आशंका लगाई जा रही है, कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़ा फैक्ट्री में आग लगी होगी. जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया.

इसे भी पढ़े-Watch: अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने महिला ने झोपड़ी में लगाई आग, महिला समेत 6 गिरफ्तार - Encroachment In Mirzapur


फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है, कि दमकल विभाग को मिली सूचना के बाद मौके पर फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. कपड़ा फेक्ट्री में लगी भीषण आग से लाखों का माल जलकर राख हो चुका है. आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाने के लिये जांच की जा रही है.


यह भी पढ़े-प्रयागराज के टिंबर हाउस में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं - Fire In Bharat Timber House

ABOUT THE AUTHOR

...view details