छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में आग से मचा हड़कंप, एसी फटने से हुई घटना

रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई. इससे अफरा तफरी मच गई.

FIRE IN RAIPUR BIGGEST HOSPITAL
भीमराव अंबेडकर अस्पताल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 6:32 PM IST

रायपुर: रायपुर में भीमराव अंबेडकर अस्पताल जिसे लोग मेकाहारा हॉस्पिटल के नाम से भी जानते हैं. वहां मंगलवार की दोपहर को भीषण आग लग गई. यह आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी वार्ड में ऑपरेशन का काम चल रहा था. उस दौरान एसी फट गया और आग लग गई. दमकल विभाग और पुलिस को जैसे ही सूचना मिली दोनों टीमें घटनास्थल पर पहुंची. इमरजेंसी वार्ड की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिल पाई है.

किस वजह से लगी आग ?: मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि यह आग एसी फटने से लगी है. इस आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. मरीजों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया. स्वास्थ्य मंत्री मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर रखी. नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एसपी संतोष सिंह और कलेक्टर गौरव सिंह भी मेकाहारा अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मौके पर पहुंचकर उपस्थित डॉक्टर अधिकारियों सहित मरीजों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली.

मेकाहारा में आग से मचा हड़कंप (ETV BHARAT)
मेकाहारा अस्पताल की तस्वीर (ETV BHARAT)

अस्पताल में मौजूद लोगों ने क्या कहा ? : अस्पताल में मौजूद लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय इमरजेंसी वार्ड में आग लगी. उस दौरान एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था. घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ की स्थिति बन गई. मरीज और अन्‍य मरीजों को ऑपरेशन थियेटर और इमरजेंसी वार्ड की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला है. तीसरी मंजिल में आग लगने से अस्‍पताल के अंदर धुआं-धुआं ही नजर आ रहा था.

मौके पर पहुंचे अधिकारी (ETV BHARAT)

आग पर पाया गया काबू: दमकल की तीन गाड़ियां एक के बाद पहुंची. करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर मौके का जायजा लिया. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में आग लगने की घटना चिंताजनक है.

दुर्ग की बेटी को राज्य अलंकरण सम्मान, इस योगदान की वजह से किया चयन

लोक आस्था का महापर्व छठ, भगवान भास्कर के साक्षात रूप की होती है पूजा, जानिए इस पर्व का महत्व

छत्तीसगढ़ नान घोटाला: दो रिटायर्ड IAS अधिकारी और पूर्व एडवोकेट जनरल के खिलाफ FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details