रायपुर: रायपुर में भीमराव अंबेडकर अस्पताल जिसे लोग मेकाहारा हॉस्पिटल के नाम से भी जानते हैं. वहां मंगलवार की दोपहर को भीषण आग लग गई. यह आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी वार्ड में ऑपरेशन का काम चल रहा था. उस दौरान एसी फट गया और आग लग गई. दमकल विभाग और पुलिस को जैसे ही सूचना मिली दोनों टीमें घटनास्थल पर पहुंची. इमरजेंसी वार्ड की तीसरी मंजिल पर यह आग लगी. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिल पाई है.
किस वजह से लगी आग ?: मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि यह आग एसी फटने से लगी है. इस आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. मरीजों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया. स्वास्थ्य मंत्री मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर रखी. नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एसपी संतोष सिंह और कलेक्टर गौरव सिंह भी मेकाहारा अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मौके पर पहुंचकर उपस्थित डॉक्टर अधिकारियों सहित मरीजों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली.