ETV Bharat / state

दुर्ग के डामर प्लांट में मजदूर की मौत, बानरबद में मजदूरों का प्रदर्शन, कंपनी ने दिया मुआवजा - LABOR DIES IN DURG DAMAR PLANT

प्लांट में काम करने के दौरान मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे में मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.

LABOR DIES IN DURG DAMAR PLANT
डामर प्लांट में मजदूर की मौत, (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 4:52 PM IST

दुर्ग: बानरबद गांव में डामर प्लांट है. प्लांट में मंगलवार को काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर प्लाटं में काम कर रहा था तभी ट्रक की चपेट में आ गया. मजूदर की मौत के बाद नाराज मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मजदूर मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. कंपनी ने मजदूरों की मांग को स्वीकर करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया. मुआवजा दिए जाने के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन बंद किया.

डामर प्लांट में मजदूर की मौत: नंदिनी थाना के जांच अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि बानबरद और डोंगरिया रोड के बीच में डामल प्लांट है. आज दोपहर के वक्त मजदूर अशोक कोसरे की मौत हाईवा गाड़ी की चपेट में आने से हो गई. ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी में डामर लोड किया जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी.

कंपनी ने दिया मुआवजा (ETV Bharat)

हम शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहते थे लेकिन मजदूरों की भीड़ ने हमें रोक दिया. कंपनी की ओर से जब मृतक के परिवार को मुआवजा दिया गया तब कहीं जाकर लोग शांत हुए. - मनीष शर्मा, टीआई, नंदिनी थाना

मजदूर कर रहे थे मुआवजे की मांग: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कंपनी के मालिक भी पहुंचे. पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक मदद 60 हजार की दी गई. कंपनी ने कहा है कि बाकी की मुआवजा राशि भी जल्द पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी.

रायगढ़ के निजी स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में गैस रिसाव से तीन मजदूर घायल
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत

दुर्ग: बानरबद गांव में डामर प्लांट है. प्लांट में मंगलवार को काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर प्लाटं में काम कर रहा था तभी ट्रक की चपेट में आ गया. मजूदर की मौत के बाद नाराज मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मजदूर मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. कंपनी ने मजदूरों की मांग को स्वीकर करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया. मुआवजा दिए जाने के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन बंद किया.

डामर प्लांट में मजदूर की मौत: नंदिनी थाना के जांच अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि बानबरद और डोंगरिया रोड के बीच में डामल प्लांट है. आज दोपहर के वक्त मजदूर अशोक कोसरे की मौत हाईवा गाड़ी की चपेट में आने से हो गई. ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी में डामर लोड किया जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी.

कंपनी ने दिया मुआवजा (ETV Bharat)

हम शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहते थे लेकिन मजदूरों की भीड़ ने हमें रोक दिया. कंपनी की ओर से जब मृतक के परिवार को मुआवजा दिया गया तब कहीं जाकर लोग शांत हुए. - मनीष शर्मा, टीआई, नंदिनी थाना

मजदूर कर रहे थे मुआवजे की मांग: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कंपनी के मालिक भी पहुंचे. पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक मदद 60 हजार की दी गई. कंपनी ने कहा है कि बाकी की मुआवजा राशि भी जल्द पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी.

रायगढ़ के निजी स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की मौत
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में गैस रिसाव से तीन मजदूर घायल
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ठेका मजदूर की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.