दुर्ग: बानरबद गांव में डामर प्लांट है. प्लांट में मंगलवार को काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर प्लाटं में काम कर रहा था तभी ट्रक की चपेट में आ गया. मजूदर की मौत के बाद नाराज मजदूरों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मजदूर मृतक मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. कंपनी ने मजदूरों की मांग को स्वीकर करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया. मुआवजा दिए जाने के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन बंद किया.
डामर प्लांट में मजदूर की मौत: नंदिनी थाना के जांच अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि बानबरद और डोंगरिया रोड के बीच में डामल प्लांट है. आज दोपहर के वक्त मजदूर अशोक कोसरे की मौत हाईवा गाड़ी की चपेट में आने से हो गई. ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी में डामर लोड किया जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी.
हम शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाना चाहते थे लेकिन मजदूरों की भीड़ ने हमें रोक दिया. कंपनी की ओर से जब मृतक के परिवार को मुआवजा दिया गया तब कहीं जाकर लोग शांत हुए. - मनीष शर्मा, टीआई, नंदिनी थाना
मजदूर कर रहे थे मुआवजे की मांग: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कंपनी के मालिक भी पहुंचे. पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक मदद 60 हजार की दी गई. कंपनी ने कहा है कि बाकी की मुआवजा राशि भी जल्द पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी.