जांजगीर चांपा : जांजगीर नैला नगर पालिका क्षेत्र में अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजनीतिक दल जुट चुके हैं. प्रदेश के दिग्गज नेताओं और मंत्री कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं. सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया .इस दौरान कांग्रेस को ओपी चौधरी ने डूबती नैया बताया.
कांग्रेस 5 साल तक भ्रष्टाचार में लिप्त रही : आपको बता दें कि जांजगीर नैला नगर पालिका में इस बार एससी वर्ग महिला के लिए अध्यक्ष का सीट आरक्षित है, इस सीट में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. बीजेपी ने रेखा गढ़ेवाल और कांग्रेस ने गंगोत्री गढ़ेवाल को प्रत्याशी बनाया है. अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दम लगाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यकर्ताओं को शासन की योजना को बताते हुए एक बार फिर रिचार्ज किया. ओपी चौधरी ने राज्य और केंद्र सरकार की डबल इंजन की सरकार को गांव,गरीब और किसान का विकास करने वाला बताया.
विष्णुदेव साय ने प्रदेश के गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी. कांग्रेस में राज में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर दोषियों को जेल भेजा.कांग्रेस डूबती नाव में सवार है. बीजेपी प्रदेश में विकास की धारा प्रवाहित कर रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को जीताने का मन बना लिया है- ओपी चौधरी,वित्त मंत्री
बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने जहां मंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपना ताकत झोंक दिया है. वहीं कांग्रेस के पक्ष में विधायक ब्यास कश्यप ने रैली की. इस दौरान ब्यास कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीताने का आह्वान किया. आपको बता दें कि 5 फरवरी को भूपेश बघेल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जांजगीर चांपा आ रहे हैं.
नगरीय निकाय चुनाव 2025: रायपुर नगर निगम की जनता को चाहिए मिलनसार पार्षद, बुनियादी सुविधाओं की मांग
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नामांकन के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु