जशपुर: पुलिस ने दो तस्करों के पास से कुल सवा क्विटंल गांजा पकड़ा है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 45 लाख है. गांजे के साथ पकड़े गए दोनों तस्कर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. तस्कर झारखंड से गांजा लेकर निकले थे. पुलिस के मुताबिक तस्करों को गांजा बिहार पहुंचाना था. एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बाइक सवार दो युवक कंबल लेकर जाते दिखे. पुलिस को जब उनपर शक हुआ था कंबल को हटाकर चेक किया गया.
कंबल बेचने के बहाने कर रहे थे तस्करी: पुलिस ने जब बाइक पर रखे कंबल को हटाया तो उसके नीचे एक ट्रे मिला. ट्रे में गांजे की बड़ी बड़ी पैकिंग सजाकर रखी गई थी. किसी को शक नहीं हो इसके लिए कंबल का बंडल ऊपर से रखा हुआ था. पकड़े गए तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका एक और साथी दूसरी बाइक से निकला है. पुलिस ने उसकी सूचना भी संबंधित थाने को देकर उसे पकड़ लिया.
कुनकुरी पुलिस कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक को जवानों ने चेकिंग के लिए रोका. बाइक के पीछे में एक कंबल में लपेटा हुआ बड़ा बंडल बंधा हुआ था. जांच के दौरान पुलिस को संदेह होने पर जब बंडल को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के पैकेट में बंधा गांजा जब्त किया - शशि मोहन सिंह, एसपी
नशे के खिलाफ एक्शन जारी: एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गांजा सहित मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व जशपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दबाव में आकर तस्कर अब अपनी कार्यशैली में बदलाव कर रहें हैं. गांजा तस्कर अब तस्करी में चार पहिया वाहन की जगह दो पहिया वाहनों का प्रयोग कर रहें हैं.