बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्लेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, संचालक की लापरवाही आई सामने - FIRE IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

SHORT CIRCUIT IN MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 1:54 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्लेट फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की है. जहां एक प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में इतनी भीषण आग लगी, जिसके लिए कई अग्निश्मन की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कैसे लगी प्लेट फैक्ट्री में आग: बताया जा रहा हैं कि देर रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. दिघरा एनएच से सटे सिद्धि विनायक प्लेट फैक्ट्री में यह घटना हुई है. सूचना मिलने पर अग्निशमन की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही. अग्निश्मन के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए अग्निश्मन की गाड़ियों के अलावे जेसीबी भी मंगाई गई. रेजिडेंशियल इलाके में भीषण अगलगी के कारण लोग काफी डरे हुए हैं.

मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से आग (ETV Bharat)

फैक्ट्री की बड़ी लापरवाही:वहीं अगलगी की इस घटना को लेकर अग्निश्मन विभाग के प्रभारी डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. हालांकि इस घटना के पीछे फैक्ट्री संचालक की लापरवाही दिख रही है. इस फैक्ट्री में अग्निश्मन से जुड़ी ऑडिट नहीं करवाई गई, न ही किसी तरह का आदेश लिया गया, बिना NOC के ररेजिडेंशियल इलाके में बिना सुरक्षा के फैक्ट्री चलाई जा रही है.

मुजफ्फरपुर में प्लेट फैक्ट्री में भीषण आग (ETV Bharat)

"सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में एक प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है. जिसके लिए कई अग्निश्मन की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है."- प्रेमचंद, प्रभारी डीएसपी, अग्निश्मन विभाग

पढ़ें-खेत छुड़ाने के लिए घर में रखे थे रुपये, आग में जलकर सब कुछ राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details