जयपुर :राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में रविवार सुबह दो फैक्ट्रियों में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ज्यादा भभक गई और आग की लपटे ऊंची ऊंची दिखाई दे रही थी. चारों तरफ धुआं छा गया. सूचना मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. इनमें एक प्लास्टिक टंकी बनाने की फैक्ट्री थी और दूसरी गत्ता बनाने की फैक्ट्री थी. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक विश्वकर्मा थाना इलाके में रविवार सुबह दो फैक्ट्रियों में आग लग गई. फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. एक के बाद एक करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को कंट्रोल करने का प्रयास किया. प्लास्टिक की टंकियां बनाने की फैक्ट्री और गत्ता बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.