पलामूः जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीना दाग गांव में धान कटाई के दौरान आग लगने से ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और धान की फसल जलकर राख हो गई है. अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.
ट्रेैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से लगी आग
जानकारी के अनुसार दीना दाग गांव के किसान दीपू यादव, सरजू यादव और इंदु कुंवर ने धान की कटाई के लिए किराए पर ट्रैक्टर लिया था. ट्रैक्टर से धान की कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से धान की फसल में आग लग गई. आग लगते ही खलिहान में अफरा-तफरी मच गई. वहीं देखते ही देखते खलिहान में रखा करीब 300 बोझा से अधिक धान जलकर खाक हो गया. साथ ही ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी जलकर राख हो गई.
300 बोझा से अधिक धान जलकर राख
वहीं खलिहान से धुआं उठता देखकर ग्रामीण भागे-भागे खलिहान पहुंचे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि कोई कुछ भी नहीं कर सका. वहीं देखते ही देखते किसानों के सामने पूरा धान और सहित ट्रैक्टर ओर थ्रेसर जलकर राख हो गया.