दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद सोसायटी के एक फ्लैट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने जान पर खेलकर बचाई बुजुर्ग महिला की जिंदगी - FIRE IN GHAZIABAD SOCIETY - FIRE IN GHAZIABAD SOCIETY

FIRE IN GHAZIABAD SOCIETY: गाजियाबाद के मर्लिन सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई. इस फ्लैट में एक बुजुर्ग महिला रहती थी जो आग में फंस गई थी दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के साथ ही बुजुर्ग महिला की जिंदगी बचाने में भी सफलता हासिल की है.

गाजियाबाद सोसायटी के एक फ्लैट में लगी भयंकर आग
गाजियाबाद सोसायटी के एक फ्लैट में लगी भयंकर आग (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 19, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 10:47 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई थी जिसकी वजह से सोसाइटी को खाली करवाना पड़ा. एक बुजुर्ग महिला भी आग के बीच फंस गई थी जिसे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया.

गाजियाबाद सोसायटी के एक फ्लैट में लगी भीषण आग (SOURCE: ETV BHARAT)

क्या है पूरा मामला

मामला गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित सेक्टर 13 की मर्लिन सोसाइटी का है, जहां पर फ्लैट नंबर 607 में देर रात आग लग गई, फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे, इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की गई और अन्य दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गई. पूरी सोसाइटी को खाली कराया गया. इस दौरान आग और धुएं के बीच एक महिला फंस गई. जिसे बाहर निकलने में काफी मशक्कत की गई. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि किसी के घायल या हताहत होने की खबर इस घटना में नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

घटना में डर इस बात का था कि आग किसी और फ्लैट को अपनी चपेट मे ना ले ले. यह फ्लैट ऊंचे फ्लोर पर है और आग दूर से ही नजर आ रही थी. जो बुजुर्ग महिला आग में फंसी थी वो इसी फ्लैट में रहती हैं, जिन्हें दमकल कर्मियों ने बाहर निकलकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. हालांकि उनकी हालत भी ठीक बताई जा रही है.

इन दिनों आग लगने की घटनाओं की वजह से लोग काफी दहशत में है. अलग-अलग कारणों से गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं होती हैं जो कहीं ना कहीं दमकल विभाग के लिए भी कड़ी चुनौती साबित होती हैं. अगर आग किसी सोसाइटी के ऊपरी हिस्से में किसी फ्लैट में लगती है तो यह और ज्यादा मुश्किल होता है. क्योंकि यहां तक होज लाइन फैला कर आग को बुझाना काफी मुश्किल साबित होता है.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पैकेजिंग फैक्ट्री में भयंकर आग, तीन मंजिला इमारत धू-धू कर जली, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jun 19, 2024, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details