गया:बिहार के गया में थाने के बाहर रखे जब्त वाहनों में आगलग गई. इस घटना में एक के बाद एक कर तीन वाहन जलकर खाक हो गए. यह घटना बीती मध्य रात्रि की दो बजे की है. रात्रि में हुई अगलगी की इस घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
थाने के बाहर में रखें तीन वाहन स्वाहा : गया जिले के मुफस्सिल थाना के बाहर में रखे तीन जब्त वाहन जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि यह तीनों वाहन सालों से थाने के बाहर में रखे थे. इन्हें पुलिस के द्वारा जब्त कर लाया गया था. बीती मध्य रात्रि को तकरीबन 2 बजे अचानक एक वाहन में आग लग गई. बताया जाता है कि पहले एक ट्रक में आग लगी थी. उसके बाद दूसरे ट्रक और फिर ट्रैक्टर वाहन में आग लग गई. इस तरह दो ट्रक और एक ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए.
"बीती देर रात्रि को मुफस्सिल थाने के बाहर रखे वाहनों में आग लगी थी. सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें जब्त तीन वाहन जलकर खाक हो गये."-देवेंद्र शर्मा, अग्निशमन अधिकारी गया
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया: वहीं, घटना की जानकारी देेर रात में मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की ओर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक तीन वाहन जलकर खाक हो गए. आग कैसे लगी, यह अब तक नहीं पता चल सका है.
अफरा तफरी का माहौल:बताया जाता है किमुफस्सिल थाना के बाहर रखे ट्रक और ट्रैक्टर वाहनों में आग लगने से थाने के पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिसकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग की लफ्टे तेज होती चली गई. इस क्रम में अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिससे उपरांत दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.