पटना: राजधानी पटना से सटे रामनगर गांव के पास बिहटा आरा मुख्य हाईवे पर आगजनी का तांडव देखने को मिला. यहां लाखों की कार आग में जलकर राख हो गई. आगजनी की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और गैराज मालिक ने आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण सभी को पीछे हटना पड़ा.
कार गैराज में आग: दरअसल बिहटा थाना से महज कुछ ही दूरी पर देर रात एक मिनी कार गैराज में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते गैराज में लगे आधा दर्जन से अधिक कारों को अपने कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद टीम पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छोटी और बड़ी दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.
लाखों की कार जलकर राख: आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक लाखों रुपए से अधिक की कार जलकर खाक हो गई. बताया जाता है कि बीते रात गैराज मालिक विजय कुमार हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे. गुरुवार देर रात करीब दो बजे अचानक सूचना मिली कि गैराज में आग लग गई है. सूचना पर पीड़ित व्यक्ति गैराज पर पहुंचे तो आग का नजारा देख कर दंग रह गये.