गया: बिहार में गया-किऊल रेलखंड में कोयला लोड माल गाड़ी में आग लग गई. मालगाड़ी के गार्ड मनीष कुमार और लोको पायलट को जैसे ही इसका पता चला, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दे दी. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर कोयला लोड मालगाड़ी में सुलगती आग को बुझाया. घटना गया के पैमार स्टेशन की है.
पैमार रेलवे स्टेशन के पास लगी आगः जानकारी के अनुसार गया-किऊल रेल मार्ग पर गया जिले के पैमार रेलवे स्टेशन के पास आग लगने की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ट्रेन कोयला लेकर झारखंड के धनबाद से थर्मल पावर बाढ़-बरौनी के लिए रवाना हुई थी. इस बीच कोयला लोड मालगाड़ी के एक वैगन में किसी तरह से आग लग गई. आग लगने के कारण तेज धुंआ उठने लगा. अंदर ही अंदर आग सुलग चुकी थी, जिससे मालगाड़ी के वैगन के परत भी फट गए थे.
आग लगने से अफरा-तफरी का माहौलःमालगाड़ी में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद पैमार स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और फिर दमकल की टीम को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के लोको पायलट और गार्ड को रास्ते में ही भनक लग गई थी, कि मालगाड़ी के एक वैगन से धुआं उठ रहा है.
कंट्रोल रूम को दी गई जानकारीः इसके बाद पैमार रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोक दिया गया और इंजन से सटे एक वैगन मैं आग लगने की खबर कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गई. ऐन वक्त पर दमकल की टीम पहुंच गई और सुलगती आग पर काबू पा लिया गया. लूप लाइन पर मालगाड़ी के होने का कारण सवारी ट्रेनों का संचालन बाधित नहीं हुआ. विद्युत आपूर्ति ठप करने के बाद मालगाड़ी में लगी आग को बुझाने का काम किया गया.
ये भी पढ़ें:जमुई में अनन्या एक्सप्रेस के एसी कोच के ब्रेक शू में लगी आग, कोच में भरने लगा धुआं