छपरा: बिहार के छपरा में आग लगने की घटना सामने आई है. घटना छपरा पुलिस लाइन की है. जहां सूखी झाड़ियों में आग लग गई. इससे हड़कंप मच गई. अचानक आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया है. आग की खबर मिलते ही लोग पुलिस लाइन की ओर भागते चले आए और देखते ही देखते पुलिस लाइन में काफी भीड़ जमा हो गई. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
छपरा पुलिस लाइन में आग: बताया जाता है कि जब तक फायर ब्रिगेड को इस बात की जानकारी होती तब तक आग में काफी इलाके को अपने घेरे में ले लिया था. बगल में पानी टंकी का पावर रूम भी इसके जद में आ गया था. तभी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू किया. हालांकि काफी देर तक झाड़ियां में आग से लगती रही और एक सूखे पेड़ में आग काफी देर तक पड़े रहे लेकिन पानी के बौछार करने से आग को काबू किया गया.
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू:वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला भी घटना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन की खरपतवार में आग लग गई थी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग थोड़ी तेज होती तो पुलिस लाइन के कई बैरकों को अपने चपेट में ले लेती. वहीं दमकल कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.