गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में उद्योग विहार के इलेक्ट्रॉनिक सिटी में Yu फूड्स कंपनी की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप के हालात बन गए. इसी बिल्डिंग में करीब 12 सिलेंडर रखे थे जिनके फटने का ख़तरा था हालांकि वक्त रहते उन्हें बाहर निकाल लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.
YU फूड्स कंपनी में आग :गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी में YU फूड्स कंपनी की पहली मंजिल पर आग लग गई. इसके बाद आग तेज़ी से फैलती चली जा रही थी. लोग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग काबू में आने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की ख़बर दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. हालांकि आग पर काबू पाना आसान नहीं था और आग को काबू करने के लिए दमकल कर्मियों ने काफी मेहनत शुरू कर दी. इसके बाद करीब 2 घंटे की कोशिशों के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
फट सकते थे सिलेंडर :आग बुझाने के दौरान गुरुग्राम पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर मौजूद थी और सावधानी बरतते हुए आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया था. आग से सबसे ज्यादा ख़तरा सिलेंडर्स को था क्योंकि बिल्डिंग के अंदर करीब 12 सिलेंडर रखे हुए थे जिनके फटने का ख़तरा था. आग अगर सिलेंडर्स तक पहुंच जाती तो काफी बड़ा धमाका हो सकता था और काफी ज्यादा नुकसान हो सकता था. दमकल विभाग की टीम ने ऐसे में सिलेंडरों को सबसे पहले बाहर निकाल लिया जिससे सिलेंडरों में ब्लास्ट का ख़तरा टल गया. आग क्यों लगी, इसके वजहों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.