भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान परिसर में स्थित आरटीडीसी के होटल फॉरेस्ट लॉज में देर रात को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. रिसेप्शन पर लगी आग ऊपर के रूम और रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई. इससे होटल में रखा फर्नीचर, पर्दे और रिकॉर्ड जल गया. आग की सूचना पर नगर निगम की तीन दमकल मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही की घटना के समय होटल में कोई पर्यटक मौजूद नहीं था.
होटल मैनेजर महाराज सिंह ने बताया कि होटल के रिसेप्शन के पास रविवार देर रात को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. रिसेप्शन पर लगी आग ने वहां रखे फर्नीचर, पर्दों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बढ़ती गई और ऊपर के रूम व रिकॉर्ड रूम तक पहुंच गई. होटल के कर्मचारियों को जैसे ही आग लगने का पता चला वो तुरंत आग बुझाने के प्रयास में लग गए. जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तो नगर निगम की दमकल को सूचना की गई और एक दमकल मौके पर पहुंची.