लोहरदगा: जिले के एक अस्पताल में अचानक से अफरा तफरी मच गई. यह घटना जिले के सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. मरीज को अचानक से अस्पताल से बाहर निकाला गया. कुछ देर के लिए किसी को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है. मरीज और उनके परिजन इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए.
अस्पताल की प्रयोगशाला में लगी आग
जिले के सेन्हा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अचानक आग लग गई. यह आग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला में लगी थी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से प्रयोगशाला कक्ष में आग लगी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. मरीजों को तुरंत अस्पताल से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही परिजन इधर-उधर भागने लगे.
सूचना मिलने पर सेन्हा अंचल अधिकारी मोहम्मद मुदस्सर नजर मंसूरी ने प्रधान सहायक को अस्पताल भेज कर मामले की जांच कराई. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया. सीओ ने कहा कि समय पर आग बुझाए जाने की वजह से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्रयोगशाला में रखा हुआ सारा सामान जल गया है. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीत आनंद अवकाश में हैं.