दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख - FIRE IN WAREHOUSE GHAZIABAD

गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है. आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

कबाड़ के गोदाम में लगी आग
कबाड़ के गोदाम में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2025, 9:37 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 10:03 AM IST

नई दिल्ली:गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा इलाके में मंगलवार रात कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. इससे आसपास इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना रात करीब 2 बजे दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बताया गया कि गोदाम में लकड़ी मौजूद होने की वजह से आग तेजी से फैली. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वह काफी दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस बारे में सूचना दी.

कबाड़ के गोदाम में भीषण आग (ETV Bharat)

करीब रात 2:10 बजे सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं रही, जिससे जल्द ही हालात काबू में आ गए. आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान आसपास के लोगों को भी सतर्क किया गया ताकि कोई अनहोनी न हो. - राहुल पाल, चीफ फायर ऑफिसर, गाजियाबाद

आग कैसे लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग की तरफ से कहा गया कि कूलिंग के बाद जल्द इसकी जांच की जाएगी, तभी जाके इसके पीछे का कारण सामने आ पाएगा. फिलहाल यह माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2025, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details