हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC वर्कशॉप में अचानक लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू - FIRE IN HRTC WORKSHOP

सोलन में एचआरटीसी वर्कशॉप में आग लग गई. दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया.

आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी
आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 20 hours ago

सोलन:आज सुबह एचआरटीसी वर्कशॉप में आग लगने का मामला सामने आया है. वर्कशॉप में रखे टायर्स में अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट होने के कारण ये हादसा पेश आया है. आग लगते ही वर्कशॉप में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया था, लेकिन वर्कशॉप में रखे टायर्स ने अचानक से आग पकड़ ली. इसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

गनीमत रही कि आग को वर्कशॉप में खड़ी बसों तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया और बसों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. HRTC वर्कशॉप में रोजाना 25 से 30 बसें खड़ी रहती हैं. यहां पर पेट्रोल पंप भी है. आग पर समय रहते काबू पा ला लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया. आग में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी (ETV BHARAT)

कई टायर जलकर हुए राख

आरएम सोलन सुरेंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते बताया कि, 'जैसे ही आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन करके मौके पर बुलाया गया. करीब 30 से 35 टायरों को आग लगी है. कुछ टायर जलकर पूरी तरह से राख हो चुके हैं. नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है. इलेक्ट्रिक वायर में स्पार्किंग होने के कारण ये हादसा पेश आया है. कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन टायर्स में एकदम से आग लग गई. इसके बाद अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने आग पर काबू पाया और बड़ा नुकसान होने से बच गया.'

ये भी पढ़ें:देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति पर आरोपियों ने किया हमला, महिला का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें: हिमाचल के जलशक्ति विभाग में पानी की सप्लाई में ₹1.13 करोड़ का गबन, दस अफसर सस्पेंड, विजिलेंस को सौंपी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details