दरभंगा: बिहार के दरभंगा में गिरिजा रेसीडेंसी अपार्टमेंट के बाहर रखे लकड़ी के ढेर में चिंगारी की वजह से आग लग गई. 7 बच्चों समेत 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थीं. बिल्डिंग में काले धुएं के चलते कई लोग लपटों के बीच फंस गए. जिन्हें निकालने के लिए दमकल के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की.
चार मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग: काला धुआं उठता देख लोग अपार्टमेंट की ओर भागे. जिस फ्लोर पर आग लगी थी लोग वहां से नीचे उतर आए लेकिन ऊपर मंजिल के लोग ऊपर ही फंस गए. फंसने वालों में ज्यादातर बच्चे ही थे. दमघोंटू धुएं के बीच किसी तरह लोग खुद को सुरक्षित रखने में कामायब रहे. तब तक स्थानीय लोगों की मदद उनतक पहुंच गई. हालांकि 3 से 4 लोग जख्मी ब ताए जा रहे हैं.
सीढ़ी के सहारे बची जान : सीढ़ी के सहारे दर्जनों लोगों की जान बचाई गई. लोगों ने आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. वाकया देखकर हर कोई दहशत में आ गया था. आग की लपटें इतनी तेज थीं की पास जाने भी झुलसने का खतरा था. ऐसे में फायर कर्मियों ने जान पर खेलकर सभी का रेस्क्यू किया.