शाहदरा में चार मंजिला इमारत में लगी आग नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला शाहदरा जिला अंतर्गत रामनगर इलाके से सामने आया है. जहां शुक्रवार शाम को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिल्डिंग में फंसे 6 लोगों को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 1 साल का मासूम बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं. डीसीपी ने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान गौरी(40), रचना(28) के तौर पर हुई है. जबकि एक अन्य मृतक लड़के की उम्र 17 साल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राम नगर में तकरीबन 5:30 बजे चार मंजिला इमारत में आग लग गई. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. ग्राउंड फ्लोर में वाइपर बनाने का काम होता है. देखते ही देखते आग और उससे निकलने वाले धुएं ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. पहली और दूसरी मंजिल पर कोई मौजूद नहीं था, लेकिन तीसरी मंजिल पर मौजूद लोग बिल्डिंग में फंस गए.
इस दौरान, धुएं की वजह से एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. पड़ोसी किसी तरीके से बिल्डिंग में फंसे लोगों तक पहुंचे. इस बीच दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, आशंका है कि शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी है.