नई दिल्ली:राजधानी के मंगोलपुरी की एक फैक्ट्री में रविवार रात आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई भी मजदूर या कर्मचारी नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. हालांकि फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया.
दमकल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब रात नौ बजे मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पाया कि फैक्ट्री की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी है. आग की स्थिति को देखते हुए मौके पर और गाड़ियों भी भेजा गया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कवायद शुरू की. इसके बाद करीब 16 से 17 गाड़ियों की मदद से दमकलकर्मियों काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.