हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के मैहली में साउंड सिस्टम कंपनी में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - SHIMLA FIRE CAUGHT IN HOUSE

शिमला के मैहली में एक मकान में आग लग गई. जिसकी वजह से मकान में चल रही साउंड सिस्टम कंपनी भी जलकर राख हो गई.

शिमला के मेहली में एक घर में लगी आग
शिमला के मेहली में एक घर में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Dec 20, 2024, 5:50 PM IST

शिमला:हिमाचल की राजधानी शिमला में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. बीते ही दिन जहां बस स्टैंड में आग लगी थी. वहीं, आज शिमला जिले के उपनगर मैहली में एक मकान में आग लग गई. इस मकान में एक साउंड सिस्टम कंपनी थी, जो भीषण आग की चपेट में आ गई. इस दौरान अंदर रखा साउंड सिस्टम का सारा सामान जलकर राख हो गया.आग लगने के पीछे की वजह वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकलना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शिमला जिले के उपनगर मैहली में एक मकान में भयंकर आग लग गई. इस मकान में एक साउंड कंपनी का स्टोर था, जिसमें आग लगने से वहां रखा साउंड सिस्टम का सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा इमारत के एक अन्य फ्लोर में बनें जिम में रखे सामान और मकान को भी काफी नुकसान हुआ है.

शिमला के मैहली में एक घर में लगी आग (ETV Bharat)

स्थानीय निवासी दीपक ने कहा, "आग लगने की घटना करीब 12 बजे के आसपास हुई है. यहां पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. शुरुआती जानकारी में यही कहा जा रहा है कि वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से मकान में आग भड़की है. इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में न्यू लाइट एंड साउंड का स्टोर था और एक हिस्से में जिम थी. इस घटना में न्यू लाइट एंड साउंड का सामान जलकर राख हो गया और जिम के सामान को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, बिल्डिंग की खिड़कियां भी जल गई है".

शिमला के मैहली में साउंड सिस्टम कंपनी में लगी आग (ETV Bharat)

दीपक ने बताया कि फिलहाल नुकसान के बारे में नहीं कहा जा सकता, लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासियों ने आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने का काम शुरू किया. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, वरना आग आसपास के इमारतों में भी भड़क सकती थी. जिससे बड़ी घटना हो सकती थी.

शिमला एसपी संजीव गांधी ने कहा, "एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है. आग पर दमकल की गाड़ियों ने काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है".

ये भी पढ़ें:कालका-शिमला ट्रैक पर आज से पर्यटकों के लिए शुरू हुई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा शेड्यूल और किराया

Last Updated : Dec 20, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details